बीए ( B.A ) का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स ( Bachelor of Art’s ) होता है यह पूरे 3 साल का कोर्स होता है. और इंटर आर्ट्स के बाद किया जाता है. इसे करने के लिए आपको इंटर पास होना चाहिए और बीए कोर्स ( BA Course ) एक एजुकेशन डिग्री ( Graduation Degree ) होती है. जो स्टूडेंट भी एक कर लेते हैं वो Graduate छात्र कहलाते हैं . इसमें बहुत सारा सब्जेक्ट होता है आपको किसी एक सब्जेक्ट को ऑनर्स (Honors ) बनाना होता है आप जिस फील्ड में जाना चाहते हैं आप उस फील्ड में जा सकते हैं , इसके बाद आगे की पढ़ाई से संबंधित होगी और आप वही बनेंगे जो सब्जेक्ट चुने हो .